जसवंत नगर में चल रही भव्य रामलीला के कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने शिरकत की। मंच पर पहुंचकर उन्होंने भगवान श्रीराम जी की आरती उतारी और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान रामलीला परिसर में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या मौजूद रही। लोगों ने शिवपाल सिंह यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने रामलीला समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज में धार्मिक और नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं