उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (UPUMS) में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर दोनों महान नेताओं को नमन करने से हुई।
माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “सादगी, सत्य, अनुशासन और समर्पण ही व्यक्तिगत जीवन, विश्वविद्यालय की प्रगति और समाज सेवा के स्तंभ हैं।” उन्होंने सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएँ भी दीं।
प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) रमाकांत ने “सशक्त नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत चल रहे स्वास्थ्य जागरूकता एवं रक्तदान शिविरों की जानकारी साझा की।
समारोह का संचालन डॉ. राजमंगल, डॉ. सिद्धार्थ और डॉ. सुगंधी शर्मा ने किया। एमबीबीएस छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. पी. सिंह, संकायाध्यक्ष डॉ. आदेश कुमार सहित सभी संकाय सदस्य और कर्मचारी उपस्थित रहे।