पक्का बाग स्थित श्रद्धा गुप्ता के नवीन प्रतिष्ठान “इटावा ब्यूटी लाउंज” का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता एवं उनकी पत्नी विनीता गुप्ता ने फीता काटकर लाउंज का शुभारंभ किया और श्रद्धा गुप्ता को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
उद्घाटन के दौरान स्थानीय लोगों और अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। उपस्थित जनों ने आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस ब्यूटी लाउंज की सराहना की और इसे शहर की महिलाओं के लिए एक बेहतर विकल्प बताया।
इस मौके पर श्रद्धा गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि यहां आने वाले प्रत्येक ग्राहक को बेहतरीन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।