स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के तहत मेडिकल रिसर्च यूनिट (MRU) और सामुदायिक चिकित्सा विभाग, उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ (UPUMS) सैफई द्वारा शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र, इटावा में स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. यामिनी नागर ने महिलाओं को स्तन कैंसर के लक्षण, इसके जोखिम कारक तथा स्व-स्तन परीक्षण (Self-Breast Examination) की सही विधि के बारे में सरल भाषा में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियमित स्व-परीक्षण और समय पर जांच कराने से स्तन कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में पहचान संभव है, जिससे उपचार की सफलता की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी, MRU प्रो. (डॉ.) सुशील कुमार शुक्ला तथा सामुदायिक चिकित्सा विभाग के प्रो. (डॉ.) धीरज श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को प्रारंभिक पहचान के महत्व से जागरूक करना और यह संदेश देना था कि समय पर सतर्कता एवं उचित उपचार से स्तन कैंसर पर काबू पाया जा सकता है।