क्लब सैफई में 30 सितंबर को “थ्योरी टू थेरेपी: प्रैक्टिकल एस्पेक्ट ऑफ मेलाज़्मा” विषय पर एक सीएमई (CME) का आयोजन किया गया। इस शैक्षिक कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्वेता एस. कुमार द्वारा किया गया।
सत्र में जूनियर रेज़िडेंट्स डॉ. उत्कर्ष त्रिपाठी, डॉ. सुहैल दानिश, डॉ. रुशील नागर और डॉ. निहारिका गुप्ता ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने मेलाज़्मा संबंधी नवीन जानकारियाँ प्राप्त कीं।
कार्यक्रम के दौरान मेलाज़्मा की रोगजनन प्रक्रिया, उसके निदान के आधुनिक दृष्टिकोण और इसके प्रभावी प्रबंधन हेतु विकसित हो रही चिकित्सीय रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस सीएमई का उद्देश्य चिकित्सकों को नवीनतम वैज्ञानिक शोध और उपचार पद्धतियों से अवगत कराना था, ताकि मरीजों को और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।