आज इटावा विकास भवन में इटावा और भरथना विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगजनों को श्रमिक उपकरण और मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव और सांसद जीतेन्द्र दोहरे उपस्थित रहे।
समान वितरण कार्यक्रम के साथ ही भरथना के ग्राम नगला छोटे में चौधरी जसवंत सिंह पीजी कॉलेज में *संकल्प दिवस* भी मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और शिक्षा के महत्व पर चर्चा की और उन्हें प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर क्षेत्रीय नेताओं और अधिकारियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक हैं और समाज में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देते हैं।