सदर विधानसभा के शहरी क्षेत्र अन्तर्गत सिंधी मार्केट में राजेंद्र बाबू व अमित गौर के नवीन प्रतिष्ठान ‘अवि ज्वेलर्स’ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने फीता काटकर प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया और मालिकों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस अवसर पर क्षेत्र के व्यापारी, गणमान्यजन एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों ने नए प्रतिष्ठान की सराहना करते हुए इसके समृद्ध व्यापार की कामना की।
जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि ऐसे नए प्रयास स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने के साथ ही क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में भी सकारात्मक योगदान देंगे।