उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (यूपीयूएमएस) सैफई ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। विश्वविद्यालय के फार्माकोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अर्पित वर्मा को 20 सितम्बर 2025 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर में आयोजित स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप ऑन एक्सपेरिमेंटल एंड क्लीनिकल फार्माकोलॉजी में गेस्ट स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया।
यह अवसर न केवल डॉ. वर्मा की शैक्षणिक योग्यता और शोध क्षमता का सम्मान है, बल्कि यूपीयूएमएस की राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती प्रतिष्ठा और शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
विश्वविद्यालय परिवार ने डॉ. वर्मा को इस सम्मान के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त कीं।