प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस अवसर पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को नगर के कंपनी बाग में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य ने साथियों के साथ मिलकर परिसर की साफ-सफाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
शाक्य ने कहा कि “स्वच्छ भारत अभियान केवल कार्यक्रम नहीं बल्कि जन आंदोलन है। यदि प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझकर आसपास स्वच्छता रखे, तो समाज और राष्ट्र दोनों स्वस्थ और सुंदर बन सकते हैं।”
उन्होंने युवाओं और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे नियमित रूप से श्रमदान कर स्वच्छता के संदेश को घर-घर तक पहुँचाएँ।