विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (10 सितम्बर 2025) के अवसर पर उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (यूपीयूएमएस) सैफई के पैथोलॉजी विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में “ज़िंदगी है ख़ूबसूरत” थीम पर आधारित रहा।
विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पिंकी पांडेय के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों एवं शिक्षकों ने प्रेरणादायी वक्तव्य, कविताएँ और गीत प्रस्तुत किए। साथ ही एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मेडिकल छात्रों के सामने आने वाली मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा हुई।
कार्यक्रम में चिकित्सा संकाय के डीन प्रो. (डॉ.) आदेश कुमार ने भी सहभागिता की और आत्महत्या रोकथाम के लिए यूपीयूएमएस प्रबंधन द्वारा निरंतर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी साझा की। उन्होंने छात्रों से जीवन को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखने और कठिन परिस्थितियों में परामर्श लेने का आह्वान किया।