इटावा और भरथना विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे सांसद जीतेन्द्र दोहरे का स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने देवतुल्य जनता के बीच पहुंचे सांसद ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं और शिकायतें ध्यानपूर्वक सुनीं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता की हर समस्या उनके लिए प्राथमिकता है और उसके समाधान के लिए वह हर स्तर पर प्रयासरत रहेंगे। क्षेत्रीय विकास से जुड़ी योजनाओं, सड़क, बिजली, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित मुद्दों को लोगों ने प्रमुखता से रखा।
सांसद जीतेन्द्र दोहरे ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता का विश्वास ही उनकी ताकत है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता और कार्यकर्ताओं के सहयोग से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा।