उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग में नवचयनित अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं और सभी अनुदेशकों को अपनी शुभकामनाएँ दीं।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के मंत्र के साथ निरंतर कार्य कर रही है। देश के सबसे अधिक युवाओं वाले प्रदेश में युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
प्रदेश में प्रशिक्षण क्षमता को सुदृढ़ बनाने के लिए इस समय 286 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 92 व्यवसाय संचालित हैं, जिनमें 1,84,280 सीटें उपलब्ध हैं। इससे लाखों युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।
सरिता भदौरिया ने कहा कि नवचयनित अनुदेशक युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर प्रदेश की प्रगति और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य में अपना अहम योगदान देंगे।