उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। चंबल घाटी की क्वारी नदी में अस्थि विसर्जन के दौरान एक 22 वर्षीय युवक पानी में डूब गया। बताया जाता है कि युवक अपने पिता की अस्थियां विसर्जित करने के लिए परिवार के साथ नदी किनारे पहुंचा था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की। हालांकि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है।
परिवार और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुटी रही और सभी की निगाहें नदी से बाहर निकलने वाले हर बुलबुले पर टिकी रहीं। माहौल गमगीन हो गया और परिवारजन रो-रोकर बेहाल हैं।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है और जल्द ही युवक को ढूंढ निकाला जाएगा। वहीं, इस हादसे से पूरे इलाके में शोक और चिंता का माहौल व्याप्त है।