देर रात बसरेवर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां पुलिसकर्मियों ने एक दिव्यांग व्यक्ति के साथ मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान उसे गाली-गलौज भी की गई।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दिव्यांग युवक किसी काम से बाहर था, तभी ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोककर पूछताछ शुरू की। बात बढ़ने पर पुलिसकर्मियों ने उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट कर दी। इसी दौरान पास में मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से भगा दिया।
पीड़ित दिव्यांग का कहना है कि न केवल उसे पीटा गया, बल्कि अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकाया भी गया। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।