Monday, May 12, 2025

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, BSc छात्र की मौत साथी गंभीर रूप से घायल

Share This

इटावा : थाना बकेवर क्षेत्र के गांव नोधना निवासी 23 वर्षीय बीएससी छात्र विकास उर्फ ब्रजमोहन की शुक्रवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने मित्र के साथ परीक्षा देकर लौट रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना अघीनी गांव के पास हुई, जहां दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। विकास को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शनिवार शाम उसकी मौत हो गई, जबकि उसका साथी उमंग अभी भी इलाजरत है।

एक साल पहले हुई थी शादी, दिल्ली में जॉब करता था मृतक

विकास घर का इकलौता बेटा था और महज एक साल पहले उसकी शादी शालिनी से हुई थी। उसकी मां रामा देवी और पत्नी शोक में डूबी हुई हैं। विकास दिल्ली में जोमैटो कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था और परीक्षा देने के लिए कुछ दिन पहले ही गांव लौटा था ऊसराहार पुलिस ने रविवार को विकास के शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू की है। परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस हादसे के गवाहों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से चालक की तलाश कर रही है।

Share This
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स