चौबिया थाना क्षेत्र के गांव अगूपुर गोपालपुर के पास तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
राहगीरों ने घायलों की पहचान औरैया जिले के गांव भैंसलौट निवासी रंजीत कुमार और फिरोजाबाद जिले के सुधीर कुमार व रवि कुमार के रूप में की। सभी को तुरंत एंबुलेंस की मदद से सीएचसी भेजा गया।
घटना के समय तीनों बाइक पर सवार होकर कटैयापुरा की ओर से बम्बा की पटरी होते हुए चौपला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अगूपुर गोपालपुर के पास तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।