ताखा सरसई नवार स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण के दौरान लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में सीएससी में तैनात स्टाफ को मोबाइल की लाइट जलाकर नवजात शिशु को टीका लगाते हुए देखा जा सकता है। यह टीका आमतौर पर हाथ की ऊपरी सतह की खाल में लगाया जाता है, जिसके लिए उचित रोशनी का होना अनिवार्य होता है।
हैरानी की बात यह है कि स्वास्थ्य केंद्र में लाइट और जनरेटर की सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद लापरवाही बरती गई और मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में टीकाकरण किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी सीएमओ श्री निवास ने कहा कि वीडियो की जांच कराई जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं में इस तरह की लापरवाही को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।