चौबिया ग्राम पंचायत के प्रधान अनिल कुमार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। उन्होंने एसएसपी संजय वर्मा के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई है।
ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि चार दिन पहले वह अपने घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे, तभी गांव के ही तीन-चार लोग वहां आए और गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे वह घायल हो गए।
ग्राम प्रधान ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस घटना से वह और उनका परिवार भयभीत है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी संजय वर्मा ने थाना पुलिस को निर्देश दिया कि आरोपियों के खिलाफ तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।