पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित सरैया गांव में शुक्रवार देर रात सिक्योरिटी गार्ड के घर में 10 लाख रुपये की डकैती पड़ गई। छत के रास्ते घर में घुसे दो बदमाशों ने 10 वर्षीय बेटे के सिर पर तमंचा रखकर महिला को बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने मुख्य दरवाजा खोलकर अपने चार अन्य साथियों को भी भीतर बुला लिया।
बदमाशों ने महिला की आंखों में मिर्च पाउडर का स्प्रे कर बेरहमी से पिटाई की और अलमारी में रखी एक लाख रुपये की नकदी व करीब नौ लाख के जेवर समेटकर फरार हो गए। घटना के बाद घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
खरगपुर सरैया गांव में स्थित उमेश कुमार का मकान पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है। उमेश पुणे में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। घर में उनकी 30 वर्षीय पत्नी सीमा अपने 10 वर्षीय बेटे रोहित के साथ रह रही थीं। सीमा के मुताबिक, आधी रात को दो बदमाश छत के रास्ते घर में घुस आए। आहट होने पर वह जाग गईं तो बदमाशों ने उनके बेटे के सिर पर तमंचा रखकर उन्हें डराने की कोशिश की।