विकासखंड बसरेहर क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे पीडीए जनचौपाल के अंतर्गत पीडीए जनसंदेश साइकिल यात्रा निकाली गई। इसका शुभारंभ पूर्व सांसद राम सिंह शाक्य ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस साइकिल यात्रा का नेतृत्व जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल ने किया। यात्रा ग्राम पंचायत चितभवन से शुरू होकर संतोषपुर घाट, सिरसा चम्पानेर, नगला बल्लभ, दुगावली, अकबरपुर, नगला मल्लाह, चकवा बुजुर्ग, चमनपुरा, नगला हीरालाल, इटगांव होते हुए मुलायम नगर के आर्मी पब्लिक कॉलेज तक पहुंची।
इस यात्रा में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और समाजवादी पार्टी के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। ग्राम पंचायत अकबरपुर में पूर्व प्रधान राधा कृष्ण शाक्य, शिवराज सिंह, सुरेंद्र बहादुर, डॉ. चंद्र प्रकाश, कृष्णकांत, मंगल सैनी, जबर सिंह, प्रवीण कुमार, दिनेश सविता और अमर सिंह यादव ने जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव का स्वागत किया।
साइकिल यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच समाजवादी पार्टी की नीतियों और योजनाओं का प्रचार किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा जनता को जागरूक करने और पार्टी के संदेश को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए आयोजित की गई है।