आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत किलोमीटर संख्या 116 के पास चौपुला कट के समीप गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। आगरा से लखनऊ की ओर सफेद पाउडर लादकर जा रहा एक ट्रक ट्रेलर अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़ता हुआ नीचे जा गिरा और पलट गया।
ट्रक को चालक राकेश कुमार नायक (पुत्र गणपति राम नायक, निवासी वार्ड नंबर 2, बोघेरा, जिला चूरू, राजस्थान) चला रहा था, जबकि उसके साथ परिचालक रामनिवास (पुत्र बंशीलाल, निवासी महागन, बीकानेर) बैठा था। बताया जा रहा है कि चालक को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ। हादसे में चालक और परिचालक दोनों घायल हो गए।
सूचना मिलते ही यूपीडा के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल एम्बुलेंस के जरिए सैफई पीजीआई में इलाज के लिए भेजा गया। ट्रक को सीधा करने और हटाने के लिए हाइड्रा मंगवाई गई है, जिसके बाद उसे निकाला जाएगा। हादसे के बावजूद एक्सप्रेसवे पर यातायात सामान्य रूप से चलता रहा।