आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चैनल नंबर 122 थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत गांव बनी हरदू के पास मंगलवार सुबह एक कार डंपर से टकरा गई, जिससे कार में सवार सात श्रद्धालु घायल हो गए। ये सभी कुंभ स्नान करके राजस्थान लौट रहे थे।
राजस्थान के फेफना निवासी विक्रम सिंह अपने परिवार के साथ कुंभ स्नान के बाद घर लौट रहे थे। मंगलवार सुबह जब वे एक्सप्रेसवे पर पहुंचे, तभी उनकी कार तेज रफ्तार डंपर से टकरा गई। इस हादसे में विक्रम सिंह की पत्नी लक्ष्मी, बेटी करीना, भाई राजकुमार, भाई की पत्नी वीना, बेटा मयंक और पियूष घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है। हादसे की वजह कार की तेज रफ्तार और अचानक हुए ब्रेकिंग को बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और डंपर चालक की तलाश जारी है।