ऊसराहार। क्षेत्र में खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि चक्रवर्ती ने फीता काटकर किया। खास बात यह रही कि उन्होंने खुद बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट की औपचारिक शुरुआत की, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में संत विवेकानंद इंटर कॉलेज क्रिकेट टीम और महादेव मोबाइल क्रिकेट क्लब के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। वहीं, दूसरा मुकाबला 007 क्लब और श्रीराम क्लब के बीच हुआ, जिसका शुभारंभ पूर्व ताखा मंडल अध्यक्ष राहुल राज वर्मा ने किया।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त जोश देखने को मिला। प्रीमियर लीग टीम ने आयोजकों और अतिथियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें राशन डीलर श्रीचंद, नन्हू गुप्ता, गुलशन यादव, महताब वारसी, हर्षित, नीरज, आमिर फरमान, विशाल गोलू, विमल चक्रवर्ती सहित समस्त टीम के सदस्य मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के टूर्नामेंट से युवाओं को खेल के प्रति प्रेरणा मिलती है और खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। आयोजकों ने टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सभी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।