अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित पैरामेडिकल कॉलेज के तीन दिवसीय स्पोर्ट्स एवं कल्चरल फेस्ट “सप्तरंग-2024” का दूसरा दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं से भरा रहा। इस दिन खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत से मैदान में कमाल का प्रदर्शन किया, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की रचनात्मकता और कला ने सभी दर्शकों को प्रभावित किया।
क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में गांडीव हाउस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। टीम ने शानदार गेंदबाजी और दमदार बल्लेबाजी से अपनी श्रेष्ठता साबित की। वहीं फुटबॉल के मुकाबले में सारंग और कोदंड हाउस के बीच एक जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। यह रोमांचक मैच अंततः बराबरी पर छूटा।
शतरंज की प्रतियोगिता में भी गांडीव हाउस ने जीत हासिल की, जो उनके खिलाड़ियों की रणनीतिक सोच और शांति के साथ खेल की क्षमता को दर्शाता है।
सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में रंगोली और स्केच ने कला प्रेमियों को आकर्षित किया। प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसे देखकर सभी ने उनकी सराहना की। इसके अलावा, सोली और जुयेट गोल प्रतियोगिताओं में गायकों ने अपनी आवाज के जादू से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।