विकासखंड ताखा के कंपोजिट विद्यालय खिरिया में चोरी की एक घटना सामने आई है, जहां चोरों ने विद्यालय के ताले काटकर मध्याह्न भोजन (एमडीएम) की सामग्री चुरा ली।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिकृष्ण ने बताया कि शनिवार को अवकाश के बाद उन्होंने विद्यालय के सभी कमरों और मुख्य गेट को ताला लगाकर सुरक्षित बंद किया था। लेकिन सोमवार सुबह जब विद्यालय खोला गया तो पाया गया कि किचन का ताला टूटा हुआ था और एमडीएम का सारा सामान चोरी हो चुका था।
चोरी हुई सामग्री में एमडीएम के लिए रखा गया खाद्यान्न, तसला, बाल्टी, दाल, मसाले और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। प्रधानाध्यापक ने इस घटना की जानकारी तुरंत संबंधित थाना में दी और एक लिखित तहरीर भी दी है।