बसरेहर। जिले की सबसे बड़ी गोशाला, परौली रमायन में भुगतान को लेकर फर्जीवाड़े के आरोप सामने आ रहे हैं। यहां कार्यरत एक केयरटेकर अपने मानदेय के भुगतान के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है, जबकि बिना काम किए किसी अन्य व्यक्ति को भुगतान किए जाने का मामला उजागर हुआ है।
शिवपुरी बरालोकपुर निवासी गोशाला के केयरटेकर राजेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि अगस्त और सितंबर 2024 के मानदेय का भुगतान किसी अन्य व्यक्ति के खाते में कर दिया गया, जबकि वह व्यक्ति उन महीनों के उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज भी नहीं है।
राजेंद्र कुमार ने एडीओ पंचायत राकेश कुमार से इस फर्जीवाड़े की शिकायत की है। मामले के उजागर होने के बाद पंचायत विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।