इकदिल। आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर गांव बिरारी के पास मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे औरैया कोतवाली क्षेत्र के गांव नरोत्तमपुर निवासी 35 वर्षीय सौरभ और उनके दो साथी घायल हो गए।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। सौरभ और उनके साथी हरि शंकर, निवासी गांव सुंदरी पुर, औरैया, को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया।