ताखा रविवार रात ताखा के नाले की पुलिया के पास स्थित आदेश गुप्ता की सीमेंट की दुकान में चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया। सोमवार सुबह जब दुकान मालिक आदेश गुप्ता दुकान पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दुकान का शटर का एक बड़ा हिस्सा काटा गया था और दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी टूटे हुए थे।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा, ताकि उनकी पहचान ना हो सके, और फिर शटर को काटकर अंदर प्रवेश करने की कोशिश की। अंदर एक चैनल भी लगा हुआ था, जिसे देखकर यह साफ प्रतीत होता है कि चोर चोरी करने की योजना बना चुके थे, लेकिन किसी कारणवश वे अपना मकसद पूरा नहीं कर पाए और फरार हो गए।
थानाध्यक्ष मंसूर अहमद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों को जल्द ही पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं और आसपास के इलाके में छानबीन शुरू कर दी है।