जसवंतनगर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बिजली विभाग में एसएसओ के पद पर कार्यरत 31 वर्षीय संदीप कुमार की मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी पूजा गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।
संदीप अपनी पत्नी के साथ सुबह की सैर पर निकले थे। नगला रामफल गांव के पास सरायभूपत मार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सैफई मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान संदीप ने दम तोड़ दिया। उनकी पत्नी पूजा का इलाज जारी है। संदीप की अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उनके 6 वर्षीय बेटे के लिए यह एक बड़ा झटका है।