चौपुला में बुधवार को बाइक से गिरकर घायल हुई एक महिला का इलाज के दौरान सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (सैफई मेडिकल कॉलेज) में निधन हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। यह हादसा उस समय हुआ जब महिला अपने परिवार के साथ बहन के घर जा रही थी।
घायल महिला की पहचान सुनील कुमार की पत्नी प्रीति के रूप में हुई है। वह ग्राम दिलालपुर एरवाकटरा, जिला औरैया की निवासी थीं और अपनी तीन बेटियों के साथ चौपुला के पास स्थित रुकैया टिकरुआ में शांति कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं। बुधवार को जब वह परिवार के साथ वापस लौट रही थीं, तभी रास्ते में चौपुला के पास बाइक से गिर पड़ीं।
महिला के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उन्हें तत्काल सीएचसी सरसईनावर में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सैफई आयुर्विज्ञान विवि रेफर कर दिया गया। सैफई में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह हादसा परिवार के लिए शोक की लहर लेकर आया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है, और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। महिला के निधन से परिवार में दुख की लहर दौड़ गई है, और स्थानीय लोग भी इस घटना को लेकर गहरे शोक में हैं।
इस दुखद घटना के बाद परिवार और रिश्तेदारों को सांत्वना देने के लिए स्थानीय लोग एकत्रित हो गए हैं। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।