ताखा क्षेत्र के उददेतपुरा गांव में शुक्रवार रात शराब के नशे में सत्यनरायण उर्फ पप्पू गाली-गलौज करने लगा, जिसके बाद गांव के कई लोगों के बीच झगड़ा हो गया।
सत्यनरायण के खिलाफ विनीत कुमार, सुरेश, सतोष, सरोज कुमार, रिकू राहुल सहित अन्य लोगों ने विरोध किया। इसके बाद सत्यनरायण के पक्ष में रतन सिंह (निवासी नगला मके), दीप उर्फ दीपू (निवासी नगला चंद) और परवेंद्र कुमार (निवासी कायमपुरा) भी बीच में आ गए और सभी के बीच मारपीट शुरू हो गई।
झगड़े के दौरान कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मंसूर अहमद ने मौके पर पुलिस भेजी और दोनों पक्षों को पकड़कर शांतिभंग की कार्रवाई की। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।