ताखा ऊसराहार थाना क्षेत्र के रिदौली गांव निवासी अजय कुमार शनिवार दोपहर अपने घर जा रहे थे, तभी गांव के पास सामने से आ रही एक पिकप ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में अजय गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल अजय को तुरंत एंबुलेंस द्वारा सीएचसी सरसईनावर भेजा गया, जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। दुर्घटना के बाद पिकप का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय लोग इस घटना से दुखी हैं और उन्होंने सड़कों पर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। पुलिस ने इस मामले में जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।