बसरेहर: कस्बे के सुपर हीरो जिम के ट्रेनर आकाश उर्फ रियाज ने हाल ही में अलीगढ़ में आयोजित उत्तर प्रदेश बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में 60 से 65 किलोग्राम वर्ग में दूसरा स्थान हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है।
आकाश ने बताया कि उत्तर प्रदेश जिम संगठन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 60 से 65, 66 से 75 और 76 से 85 किलोग्राम वर्ग में बॉडीबिल्डरों ने हिस्सा लिया था। 60 से 65 किलोग्राम वर्ग में 25 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया।
आकाश की इस उपलब्धि पर अभिषेक शर्मा, अंकित पोरवाल, ऋषभ यादव, सूर्या पोरवाल सहित कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है। यह उपलब्धि बसरेहर के लिए गौरव का विषय है और यह युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है।