उदी: इटावा आगरा ग्वालियर रेलवे ट्रैक पर बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रेलवे स्टेशन उदी जंक्शन के उत्तर और बिजली खंभा नंबर 2324 गांव हवलिया के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला है।सूचना मिलते ही बढ़पुरा थाना प्रभारी और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, युवक की उम्र लगभग 20 साल लग रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि वह किसी चलती ट्रेन से गिर गया होगा। शव की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा है कि उसे काफी चोटें आई हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान करने के लिए आसपास के इलाकों में जांच की जा रही है। साथ ही, रेलवे स्टेशनों पर भी सूचना दी गई है। उन्होंने बताया कि आगामी 72 घंटे के भीतर मृतक की पहचान कर ली जाएगी।पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर युवक कैसे ट्रेन से गिर गया। क्या यह दुर्घटना थी या फिर कोई और कारण था, इसका पता लगाया जा रहा है।