सहसों। थाना क्षेत्र के इसी गांव के रहने वाले रिश ने पड़ोसी अमित, उसकी पत्नी रूबी, और भाइयों रमेश व मनोज के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।
रिश की शिकायत के अनुसार, मामूली कहासुनी को लेकर इन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजनों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी धमकाया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि हमलावर समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि वे फर्जी मेडिकल बनवाकर उन्हें जेल भिजवा देंगे।
थाना सहसों प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।