बसरेहर चोबिया क्षेत्र के चौपला में समथर मार्ग पर नगला भगत गांव के पास शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक मोपेड और एक कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विनोद कुमार निवासी गढ़िया दीक्षितान अपनी भतीजी डॉली के साथ मोपेड से नगला भवर की ओर से पुंजा गांव की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक कार ने उनकी मोपेड में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में विनोद कुमार, उनकी भतीजी डॉली और कार चालक मोनू निवासी थुलई चौपला गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।