चकरनगर। सहसों निवासी 86 वर्षीय आशाराम सिंह ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को तहसील में एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा। आशाराम ने बताया कि 15 अक्टूबर को उनकी आंखों का ऑपरेशन हुआ था, और ऑपरेशन की सहमति के लिए एक महिला ने उन्हें धोखे में रखकर उनकी पूरी ज़मीन के बैनामे पर हस्ताक्षर करवा लिए।
आशाराम की पत्नी 75 वर्षीय रामत्रो ने बताया कि यह ज़मीन उनकी और उनके परिवार की आजीविका का एकमात्र साधन थी, जिसे धोखे से हड़प लिया गया है। उन्हें इस धोखाधड़ी का शिकार कर पूरी ज़मीन से हाथ धोना पड़ा है।
पीड़ित परिवार ने मंगलवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम से न्याय की अपील की। उनका कहना है कि उन्हें अपनी ज़मीन वापस दिलवाने के लिए प्रशासन से मदद चाहिए। पीड़िता ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है और कहा कि उन्हें पूरी ज़मीन वापस चाहिए। तहसील प्रशासन ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है और जल्द ही उचित कदम उठाने की बात कही है।