भरथना। इटावा रोड स्थित प्रदीप फिलिंग सेंटर के पास खोखे में दुकान चला रहे एक युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद सैफई के मिनी पीजीआई में मौत हो गई। ग्राम कंधेशी निवासी आशीष ने बताया कि उनके चाचा ब्रजवीर सिंह (44) मंगलवार सुबह अपनी दुकान पर थे, तभी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सैफई स्थित मिनी पीजीआई अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है। ब्रजवीर सिंह अपने परिवार की आजीविका चलाने के लिए खोखे में दुकान करते थे। फिलहाल, मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। डॉक्टरों का कहना है कि मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है, जो उनके सरल और मिलनसार स्वभाव के लिए उन्हें याद कर रहे हैं।

