ऊसराहार थाना क्षेत्र के ग्राम कटैया निवासी भानू की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट के आरोपित अखिलेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। भानू ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि दिवरासई में आयोजित एक बारात के दौरान डीजे पर डांस करते समय विवाद हो गया। इस दौरान अखिलेश कुमार ने उसके होंठ पर हमला कर घायल कर दिया। इस मामले में एनसीआर दर्ज की गई थी।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चौकी प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को कस्बा के मोना चौराहे से नामजद आरोपित अखिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपित को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और किसी भी तरह की हिंसा या अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।