भरथना। क्षेत्र के पत्तापूरा गांव निवासी मालखान सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह अपने भाई शिवम के साथ बाइक से ऊसराहार मुख्य मार्ग से जुड़े बुटर संपर्क मार्ग पर जा रहे थे। तभी एक पिकअप वाहन ने लापरवाही से बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में मालखान सिंह और उनके भाई शिवम दोनों घायल हो गए। साथ ही बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पिकअप वाहन की तलाश जारी है।

