सैफई। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 196 पर मंगलवार शाम हुए सड़क हादसे में घायल मेडिकल कॉलेज के डॉ. जयवीर सिंह का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। गुरुवार को कुछ सुधार के बाद शुक्रवार को फिर से उनकी हालत बिगड़ गई। डॉक्टरों की टीम उन्हें वेंटिलेटर पर रखकर इलाज कर रही है।
हादसे में डॉ. जयवीर के चेस्ट और ब्रेन में गंभीर चोटें आईं हैं। साथ ही, उनके दोनों पैरों में कई स्थानों पर फ्रैक्चर हुआ है। 40 घंटे बाद कुछ सुधार हुआ था, लेकिन अब फिर से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि डॉ. जयवीर की हालत गंभीर है और वे वेंटिलेटर पर हैं। हाल ही में स्थिति में कुछ सुधार आया था, लेकिन अब फिर से उनकी हालत बिगड़ गई है। हम लगातार गुरुग्राम में डॉक्टरों की टीम और उनके परिवार से संपर्क में हैं।
डॉ. जयवीर, डॉ. आनंद और उनके अन्य सहकर्मियों के साथ कार में सवार होकर लखनऊ से सैफई लौट रहे थे। इस दौरान कार हादसे का शिकार हो गई, जिससे डॉ. जयवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में डॉ. नरदेव गंगवार, डॉ. कुमार, डॉ. अनुरुद्ध वर्मा, और सेंट्रल स्टोर अधिकारी राकेश कुमार भी घायल हुए थे।डॉ. जयवीर की पत्नी भी मेडिकल कॉलेज में ही तैनात हैं और वे अपने पति की हालत को लेकर बेहद चिंतित हैं।
वर्तमान में डॉ. जयवीर का इलाज जारी है और उनकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है। चिकित्सकों की पूरी टीम उनकी जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उनके परिवार और सहकर्मियों की प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं से सभी को उम्मीद है कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे।