Monday, November 18, 2024

बिना रजिस्ट्रेशन अवैध पैथोलॉजी पर जल्द कारवाही के दिए आदेश

Share

बसरेहर, 18 नवम्बर 2024: जिले के किल्ली रोड पर स्थित एक पैथोलॉजी सेंटर को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से लंबे समय से अवैध रूप से चलाया जा रहा था। यह सेंटर “ॐ साईं पैथोलॉजी सेंटर” के नाम से जाना जाता है, जो बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था। स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी ने अवैध तरीके से इस पैथोलॉजी सेंटर को खोलने में मदद की, जिससे यह कई सालों से चल रहा था।

जानकारी के मुताबिक, पैथोलॉजी सेंटर के संचालक सुधीर शाक्य हैं, जो जिला अस्पताल में लंबे समय से डीएमएलटी (Diploma in Medical Laboratory Technology) के पद पर तैनात हैं। सुधीर शाक्य ने पिछले आठ वर्षों से इस अवैध पैथोलॉजी सेंटर का संचालन किया, जिसके बारे में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं थी।

स्वास्थ्य विभाग में हुई इस घोटाले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ गीता राम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अवैध पैथोलॉजी सेंटर पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने इस पूरी घटना के बारे में जांच के आदेश दिए हैं और कहा कि अगर किसी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की मिलीभगत पाई जाती है, तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना स्वास्थ्य विभाग के कार्यों पर सवाल उठाती है कि कैसे इतने लंबे समय से इस अवैध पैथोलॉजी सेंटर का संचालन बिना किसी रोक-टोक के जारी रहा। लोगों में इस मामले को लेकर गहरा आक्रोश है और अब सभी की निगाहें सीएमओ की कार्रवाई पर टिकी हैं।

इस मामले की जांच जारी है, और अधिकारियों ने बताया कि अवैध पैथोलॉजी सेंटर पर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - [email protected], Mob :- 7017070200

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स