भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- दीपोत्सव के महापर्व दीपावली के उपलक्ष्य में होली प्वाइण्ट एकेडमी में दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत जूनियर एवं सीनियर विंग द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। जिसमें जूनियर व सीनियर विंग के अन्तर्गत कावेरी हाउस, कृष्णा हाउस, सरस्वती हाउस, गंगा हाउस के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधानाचार्य डा0 आर0के0 पाण्डेय, अरूण मोटवानी, दीपक सिंह चौहान, रीना शर्मा, गौरव वर्मा, अनीता गुप्ता, आर्यन दीक्षित आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
वहीं बृजराज नगर स्थित संस्कृति इण्टरनेशनल स्कूल में भी निदेशक अंकित यादव व प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह के दिशा निर्देशन में ब्लू, यलो, पिंक, ग्रीन हाउस के छात्र-छात्राओं ने रंगबिरंगी मनमोहक विभिन्न आकृतियों में रंगोली सजाकर अपनी-अपनी प्रतिभा से परिचित करवाया तथा हैप्पी दीवाली की मानव श्रृंखला बनायी।