भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- अपना पराक्रम व शौर्य रूपी दीप प्रज्जवलित कर प्रत्येक भारतवासी के जीवन को प्रकाशवान करने वाले भारतमाता के वीरसपूतों की शहादत को नमन करते हुए दीपों के इस उमंग भरे उत्सव पर कम से कम एक दीपक उनका स्मरण करके अवश्य जलायें।
त्रिलोकी पोरवाल ने राष्ट्र के प्रत्येक नौनिहाल, युवाओं, बुर्जुगों व महिलाओं से दीपोत्सव के इस पुनीत पर्व दीपावली पर अपने परिवार की मोहमाया त्याग भारत माता की शान व राष्ट्र की सुरक्षा की खातिर सरहद पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर सपूतों की शहादत को सलाम करते हुए उनका स्मरण कर कम से कम एक दीपक जरूर प्रज्जवलित करने की अपील की है।
सचिन श्रीवास्तव ने कहा कि आज उन्हीं की सच्ची देशभक्ति व बहादुरी के कारण प्रत्येक भारतवासी अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में प्रत्येक त्यौहारों की खुशियां बांटता है। शहीदों की याद में जलाया गया एक दीपक हमारी खुशियों में वीरयोद्धाओं की मौजूदगी का प्रतीक होगा।
आविद अली ने कहा कि भारत माता के वीरसपूतों का बलिदान राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक के लिए प्रेरणास्त्रोत है। जिसका हमें सदैव सम्मान व स्मरण करना चाहिये। यदि हम अपनी खुशियों में उनकी भी सहभागिता करते हैं, तो यह हमारे लिए गौरवान्वित पल होगा। इसलिए दीपोत्सव पर एक दीया उनके नाम का भी जलाना हमारा नैतिक व राष्ट्रहित का दायित्व है।
मोहन आर्य का कहना है कि दीपों के इस महापर्व पर हम संकल्पबद्ध हों, दीपावली पर शहीदों की शहादत को नमन करते हुए एक दीया जलाकर उन्हें भी अपनी खुशियों का साक्षी बनायेगें। क्योंकि हमारे राष्ट्र के साथ-साथ हमारे ऊपर उनके बहुत सारे उपकार हैं।

