इटावा।जनपद के ताखा ब्लॉक क्षेत्र के कस्बा उसराहार के ग्राम आनंदपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा की पांचवें दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। श्रोताओं ने श्रीमद भागवत कथा का पांचवे दिन भी सुना।
आपको बताते चलें सुंदर भजनों से भाव विभोर विश्व श्रद्धालु आनंदपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा की पांचवें दिन कथा वाचक विपनेश बघेल शास्त्री जी ने भगवान श्री कृष्ण के “के अवतार की कथा सुनाई भगवान जन्म की सुंदर झांकी भी पेश की और भजन सुना कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर पूरा पंडाल नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की भजन से गूंज उठा।
वही कथावाचक विपनेश बघेल ने भरत की कथा, भक्त प्रहलाद की कथा, समुद्र मंच की कथा सुनाई बालि का बावन भगवान को दान करने का वर्णन किया इसके बाद उन्होंने परशुराम और भगवान राम के अवतार की कथा भी सुनाई।