भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- भारतीय किसान यूनियन संगठन के ग्रामीण भारत बन्द व अपनी माँगों को लेकर धरना प्रदर्शन/चक्का जाम आदि के आवाहन व 17-18 फरवरी को सम्पन्न होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य के चलते जिलाधिकारी ने अधिकारियों की टीम के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

शुक्रवार की दोपहर जिलाधिकारी अवनीश राय ने अपर जिलाधिकारी अभिनव श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, तहसीलदार राजकुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विेवेक जावला आदि के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधीनस्थों सहित आर0पी0एफ0 व जी0आर0पी0 को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो आप उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को तत्काल अवगत करायें, जिससे समय रहते कार्यवाही की जा सके। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर नायब तहसीलदार सहित क्षेत्रीय लेखपाल को निगरानी के लिए तैनात किये जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज हाकिम सिंह, स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार, सदर लेखपाल विपिन कुमार, संजय कुमार आदि कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। फोटो- रेलवे स्टेशन भरथना का निरीक्षण करते जिलाधिकारी व अन्य अधिकारीगण।

