चकरनगर/इटावा। चकरनगर ग्राम पंचायत में लावारिस गौवंशों को खंड विकास अधिकारी चकरनगर विनय कुमार कटियार ने अपनी टीम के साथ कड़े परिश्रम के वाद पकड़ कर वरचौली गौ संरक्षण केंद्र में किया गया दाखिल।इस गौ संरक्षण केंद्र में 67 गौ वंश पहले से ही है, इसके अलावा और भी तेईस गोवंशों को संरक्षण केंद्र में दाखिल किए जाने के बाद अब गोवंशों की संख्या लगभग 90 हो गई।
खंड विकास अधिकारी श्री कटियार ने आगे बताया कि जहां भी गौवंश लावारिस दिखाई देते हैं उनकी सूचना खंड विकास कार्यालय या संबंधित पंचायत मंत्री को दी जाए ताकि उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके ताकि लावारिस गोवंश का भटकाव भी दूर हो और किसान को भी उसका लाभ प्राप्त हो और जो किसान अपने गौवंश को लावारिस के तौर पर छोड़कर किसान की फसल को नष्ट करवाते हैं उसके लिए ग्राम प्रधान के द्वारा पशु की संख्या और पशु मालिक का नाम पता लिखकर हमारे कार्यालय या उप जिलाधिकारी चकरनगर को उपलब्ध कराया जाए ताकि विधिक कार्यवाही की जा सके।