इस अवसर पर प्रधानाचार्य योगेन्द्र मिश्रा ने बच्चों को रोड सेफ्टी और परिवहन के नियमों के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा हम सब की वह सामूहिक ज़िम्मेदारी है जिसे निभाकर हम अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।
इस अवसर पर जहां एक ओर बड़ी एल ई डी स्क्रीन की सहायता से छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों औऱ मार्ग में मिलने वाले यातायात के चिन्हों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी वहीं सपना यादव के निर्देशन में नन्हें विद्यार्थियों ने विशेष पोशाक पहन कर स्वयं को यातायात के चिन्हों के रूप में प्रस्तुत किया।
अंग्रेजी के प्रवक्ता प्रवीण गुप्ता ने अपने संबोधन में बताया कि एन सी आर बी के आंकड़ों के अनुसार साल 2022 में 155622 लोगों को सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवानी पड़ी और 59.7 प्रतिशत दुर्घटनायें अत्यधिक गति और नियमों के प्रति लापरवाही के कारण हुईं। अतः हमें सड़क पर सदैव चौकन्ना रहकर अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
इस सेमिनार में कक्षा 12 B से असित, 11 B से सनी, 10 A से अथर्व मिश्रा, प्रिया यादव और ध्रुव पालीवाल, 9B से कार्तिकेय आदि विद्यार्थियों ने अपने भाषणों में यातायात के नियमों के अलावा सीट बेल्ट और हेलमेट के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
विद्यालय के निदेशक डॉ. नितिन पोरवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक नागरिक का जीवन सिर्फ उसके लिए ही नहीं बल्कि उसके परिजनों, समाज, राष्ट्र और सम्पूर्ण मानव सभ्यता के लिए मूल्यवान है। नियमों की अज्ञानता से हम प्रति वर्ष लाखों नागरिकों को खो देते हैं। जयोत्री अकैडमी अज्ञानता के ख़िलाफ़ संघर्षरत है और अज्ञानता के उन्मूलन के लिए वचनबद्ध भी।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक और पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल और नीता पोरवाल ने अपने संदेश में कहा कि जयोत्री अकैडमी द्वारा दी जाने वाली बहुआयामी शिक्षा और इस तरह के क्रिया कलाप वाक़ई प्रशंसनीय हैं औऱ इसके लिये हम प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों का अभिनंदन करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. योगेन्द्र यादव ने किया और इसे सफल बनाने में अमित तिवारी, राहुल यादव, सपना यादव और ज्योति यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

