भरथना- कस्बा के मुहल्ला मोतीगंज स्थित गणेश राइस मिल की नवसृजित बस्ती निवासी दो नाबालिग बेटियों का पिता घर के अन्दर फांसी के फन्दे पर झूल गया, परिजनों को घटना की जानकारी सोमवार की भोर होते ही करीब 5 बजे हो सकी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। लगभग दो वर्ष पहले मृतक रवि दीक्षित (35) पुत्र आनन्द दीक्षित की पत्नी सुधा दीक्षित की भी मृत्यु हो चुकी है। मृतक रवि दीक्षित के नावालिग दो बेटियां हैं।
परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला, कोतवाल भूपेन्द्र सिंह राठी ने मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। घटना के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है। मृतक अपने पीछे अपनी नावालिग दो बेटियों कु० परी 9 वर्ष व कु० माधुरी 8 वर्ष को रोता बिलखता छोड़ गया है।