इटावा विकास कॉलोनी भाग 3 में भक्त गणों ने आयोजित किया माता का जागरण रात भर संगीत में भजनों की धुन पर श्रद्धालु थिरकते रहे मां भगवती जागरण गुड़गान करता जागरण ग्रुप कानपुर मैं गायक शैलेश दीवाना मुंबई के मेरी 9 दिन की मेहमान शारदा पर जमकर ताली बटोरी अनन्या मिश्रा मैया का चोला है रंग लाल पूजा कानपुर मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी तुलसी जी हरियाणा बाबा बाबा सब कहे मैया कहे न कोई बाबा के दरबार में मैया करे सो होय कार्यक्रम आयोजक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कश्यप मझवार आदिवासी महापंचायत दिनेश कुमार कश्यप ने अपनी पत्नी के साथ मंच पर विराजमान सभी मूर्तियों का विधि विधान से पूजन कर उनका आह्वान किया आई सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।